अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अब रेहडी-फडी वाले भी 27 जून को उतरेंगें सडकों पर

By Firmediac news Jun 24, 2023
Spread the love

अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अब रेहडी-फडी वाले भी 27 जून को उतरेंगें सडकों पर
एसएसपी मोहाली से लिखित में मांगी रोष प्रगट करने और रैली निकालने की अनुमति
मोहाली 23 जून (गीता)। रेहडी-फडी वालों के साथ पिछले लंबे समय से हो रही नगर निगम की ओर से कार्रवाही अब रेहडी फडी वालों को तंग परेशान करने लगी है और अब थक हार कर रेहडी-फडी वालों भी सरकार के खिलाफ अपना रोश व्यक्त करने का मन बना लिया है। उपरोक्त मामले पर जानकारी देते हुए रोड साइड रेहडी-फडी वर्कर यूनियन रजिः मोहाली के अध्यक्ष राम मिलन गौड,महासचिव अमरजीत कुशवाहा,प्रभु चैधरी ने मीडिया से बातचीत में दी।
उन्होंने बताया कि रोड साइड रेहड़ी फड़ी वर्कर यूनियन रजिस्टर्ड 43 ऑफ 2014 मोहाली की ओर से मोहाली के एसएसपी को लिखित में रोष रैली करने की अनुमति मांगी गई है। उन्होंने कहा कि एसएसपी को लिखे अनुमति पतर में फेस-3बी2 से 60 के करीब रेहडी-फडी वालों को एकतिरत करके नगर निगम भवन मोहाली तक 27 जून को रोश रैली के तौर पर जाया जाएगा। उन्होंने बताया िक इस दौरान अपनी मांगों को पूरा करवाने और रेहडी-फडी वालों के साथ की जा रही धक्केशाही के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी और निगम के कमिशनर और मेयर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पफैसला यूनियन की एक अहम बैठक करने के बाद रेहडी-फडी वालों के हित में अपनी जायज मांगों को उठाने के लिए लिया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *