एक पेड मॉ के नाम अभियान का हिस्सा बन एल एैंड टी कंपनी , मोहाली में लगा रही हजारों पेड सरकारी स्कूलों और गांवों में बनाया अभियान का हिस्सा

By Firmediac news Aug 30, 2024
Spread the love

 

मोहाली 29 अगस्त गीता। देश के प्रधानमंतरी नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया अभियान एक पेड मॉ के नाम अभियान का हिस्सा बन कर एल एैंड टी कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारी मोहाली व देश के अन्य हिस्सों में हजारों की तादाद में पौधा रोपण कर रहे हैं, इसके लिए कंपनी प्रबंधक सरकारी स्कूलों, गांवों व उन जगहों का चयन करके पौधा रोपण कर रहे हैं, जहां पौधा लगने के बाद बढिया से विकास कर सके और भविष्य में उसका लाभ लिया जा सक। उपरोक्त जानकारी वीरवार को कंपनी के आर. रवि परियोजना प्रबंधक एलएंडटी,पी. अजीत कुमार साइट प्रभारी एलएंडटी,एस. विश्वनाथन साइट प्रभारी एलएंडटी,विशाल कुमार सुरक्षा प्रभारी एलएंडटी, भीम गर्ग, प्रेम जीआरजी एंटरप्राइजेज मालिक, अमित कुमार एआर एंटरप्राइजेज मालिक,सहित कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के साथ पौधा रोपण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए दी। इसके दौरान उनके साथ स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया अभियान है एक पेड मॉ के नाम, जिसके तहत कंपनी यह कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में हर इंसान को अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, यदि ऐसा हुआ तो देश की आबादी के हिसाब से कितने पौधे लग जाएगें। दूसरी जंगल खत्म होते जा रहे हैं और धरती का पानी का स्तर गिरता जा रहा है, ऐसे में यह जरूरी है कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए जंगल तैयार करना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड लगा कर धरती के पानी को बचाना होगा । उन्होंने बताया कि गांव बडी में स्कली बच्चों को सापफ पीने के लिए पानी के लिए फिल्टर वाटर की व्यवास्था की गई है । उन्होंने बताया कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी टीम ने स्कूली बच्चों के सहयोग से सरकारी स्कूल बडी एरोसिटी मोहाली में पौधारोपण (एक पेड़ माँ के नाम) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण सफलता थी, जिसने पर्यावरण जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता दोनों को बढ़ावा दिया। इस दौरान स्कूली बच्चों और कंपनी कर्मचारियों दोनों के लिए पर्यावरण जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया और बच्चों में मिठाई का वितरण भी किया गया ।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *