मोहाली 3 सितंबर गीता। किसानों को कृषि के क्षेत्र में हो रहे आधुनिक बदलावों और उपकरणों के बारे में जानकारी देने के लिए अनाज मंडी राजपुरा में किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की और विभिन्न कंपनियों की ओर से औजारों, उपकरणों, बीज आदि की प्रदर्शनी का दौरा किया। इस मौके पर स. बरसट ने रक्तदान शिविर एवं पौधों के शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने किसान मेले के सफल आयोजन के लिए प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मेले किसानों और कृषि के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।
मेले के माध्यम से किसानों एवं कृषि से जुड़े लोगों को खेती से संबंधित आधुनिक उत्पादों के बारे में नई-नई जानकारी मिलती है। आज के आधुनिक युग में युवा पीढ़ी को कृषि से जोड़ने के लिए इस प्रकार के विशेष प्रयास करने की बेहद जरूरत है। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने पौधों के शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने और आने वाली पीढ़ी को अच्छा वातावरण देने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखते हुए पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से शहीद भगत सिंह हरियावल मुहिम के तहत वर्ष 2023-24 के दौरान पंजाब राज्य की विभिन्न मंडियों में 30 हजार पौधे लगाने के अपने लक्ष्य को पार करते हुए 33000 से अधिक पौधे लगाए गए और इस सीजन में 35 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक करीब 50 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने सभी को अपने आसपास पांच-पांच पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही स. बरसट ने रक्तदान को महादान बताया और सभी को खूनदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।