मोहाली 19 अगस्त (गीता)। शिवसेना हिंदुस्तान युवा इकाई पंजाब अध्यक्ष अरविंद गौतम की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शिवसेना हिंदुस्तान राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिटायर्ड डीएसपी एवं एडवोकेट राजेंद्र पाल आनंद विशेष रूप से शामिल हुए ।
बैठक को संबोधित करते हुए पवन गुप्ता ने कहा कि कौमी इंसाफ मोर्चा के प्रदर्शन को समाप्त करने में विफलता पर सवाल उठाते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 15 और दिन का समय देते हुए कार्रवाई का अंतिम अवसर दिया है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को ठोस कदम उठा कर अगली सुनवाई पर जानकारी देने का आदेश सराहनीय है।
पवन गुप्ता ने कहा कि कौमी मोर्चे द्वारा 15 अगस्त को काला दिवस मनाया जाना बहुत ही निंदनीय है। इस तरह की गतिविधियों से समाज में अराजकता फैलने का डर रहता है । पंजाब सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए कौमी इंसाफ मोर्चे को मोहाली से हटाया जाना चाहिए और इससे पहले की हाईकोर्ट इस मुद्दे पर गंभीर हो। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए इस कौमी इंसाफ मोर्चा को जल्द से जल्द हटवाना चाहिए, जिस से हाईकोर्ट के समक्ष पंजाब सरकार की साख बची रहे। इस मौके मोहाली जिला प्रभारी अखिलेश सिंह, मोहाली जिला अध्यक्ष अश्विनी चौधरी ,मोहाली महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण जैन ,दीपक जैन ,भृगुनाथ गिरी, अरविंद गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।