मोहाली 2 सितंबर गीता। मोहाली के गांव सवाडा में ट्राइसिटी सुपर लीग खेलो दिल से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के दौरान सीनियर कांग्रेसी यूथ लीडर पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने शिरकत किया । इस दौरान एक ओर जहां उनहोंने खिलाडियों और खेल आयोजकों का हौंसला बढाया , वहीं खिलाडियों को नशे से कोसों दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया । इस दौरान उन्होंने खिलाडियों को सम्मानित भी किया और खेल आयोजक कमेटी की ओर से पहलवान अमरजीत सिंह गिल को निशानी चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया और उनका आभार भी व्यक्त किया गया ।