गिलको इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जूनियर पोएट लॉरेट प्रतियोगिता में हासिल की शानदार जीत’

By Firmediac news Sep 3, 2024
Spread the love

 

मोहाली 2 सितंबर गीता। गिलको इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने इंटर-स्कूल जूनियर पोएट लॉरेट प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल की है। यह प्रतियोगिता बनयान ट्री स्कूल द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें गिलको इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दूसरी की दीपिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा दूसरी की रिधिका को प्रेस्टीजियस कॉन्सोलेशन प्राइज से नवाजा गया। इन पुरस्कारों ने स्कूल की युवा प्रतिभाओं को उजागर किया है।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कृतिका कौशल ने कहा कि हम दीपिता और रिधिका की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। गिलको इंटरनेशनल स्कूल में, हम अपने छात्रों को बचपन से ही भाषा और रचनात्मकता के प्रति प्रेम सिखाने के लिए समर्पित हैं। यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और स्कूल के समग्र शिक्षा के प्रति समर्पण का परिणाम है। गिलको इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पित है, बल्कि छात्रों के क्रिएटिव टैलेंट को भी निखारता है। इस प्रतियोगिता में मिली जीत से यह साफ है कि स्कूल अपने छात्रों को प्रतिष्ठित मंचों पर चमकने के लिए निरंतर अवसर प्रदान करता है और उनकी हर उपलब्धि को गर्व के साथ मनाता है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *