मोहाली 17 सितंबर गीता । यहां के निकट सोहाना गांव के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में बनने वाली बहुमंजिला कार पार्किंग के का लैंटर डाला गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि शहीदी स्थल गुरुद्वारा सिंह शहीदां में ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह जी के आशीर्वाद से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि आज सुबह 9 बजे बेसमेंट के लैंटर के आरंभ के लिए श्री सहज पाठ साहिब जी का भोग डाला गया । इसके बाद पांच प्यारों की अगुवाई में और संगत के भारी इक्टठ के बीच जयकारों की गूंज के साथ बेसमेंट के लैंटर कार्य का उद्घाटन किया गया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह कार पार्किंग बेसमेंट सहित 7 मंजिलों में बनाई जा रही है। इस अवसर पर अनेक संत-महात्मा, राजनेता, ग्रामीण एवं स्थानीय गणमान्य लोग कार सेवा में योगदान देने आये थे। आयोजन समिति एवं मंडली द्वारा मिठाइयों एवं दूध वाली चाय का अटूट लंगर लगाया गया। गौरतलब है कि अभी पूरे मोहाली में इस तरह की कार पार्किंग नहीं बनाई गई , इसलिए यह कार पार्किंग अपने आप में अनोखी होगी क्योंकि गुरूद्वारा साहिब में रोजाना लाखों की तादाद में लोग दर्शन करने आते हैं और बहुमंजिला पार्किंग की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।