जगदीश चंद बने सुख इन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान

By Firmediac news Sep 3, 2024
Spread the love

 

मोहाली 2 सितंबर गीता। सुख इन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी औजला खरड़ के सदस्यों की हुई मीटिंग के दौरान सोसाइटी की नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया गया, जिसमें जगदीश चंद को सोसाइटी का सर्व समति से प्रधान चुना गया। इनके अलावा सरवन कुमार शर्मा को पैट्रन इन चीफ, सुभाष चंद शर्मा को पैट्रन, विनेाद कुमार को कार्डीनेटर व मतवार सिंह राणा को आडीटर नियुक्त किया गया। अन्य पदाअधिकारियों में मदन लाल को उपप्रधान, जगतार सिंह को महासचिव, इंदरजीत सिंह को सचिव, सुमन कुमार को सह सचिव, सुनिल कुमार को कानूनी सलाहकार, ओमकार चंद को सह कानूनी सलाहकार, देव राज को कैशियर, मनोज कुमार को सह कैशियर, सुरिंदर सिंह को पीआरओ और विनोद कुमार को एपीआरओ चुना गया। प्रधान नियुक्त होने पर जगदीश चंद ने सुख इन्क्लेव निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उनको सोंपी गई है उसको वह तनदेही के साथ निभाएगें।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *