Firmedia C News Channel Team
मोहाली 4 अक्तूबर (गीता)। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से खेडां वतन पंजाब दीयां-2023 सीजन-2 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत स्थानीय सेक्टर-78 स्थित बहुउद्देश्यीय खेलभवन और सेक्टर-63 के खेल भवन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं चल रही हैं। आज खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन द्वारा स्थानीय सेक्टर-78 स्थित बहुउद्देश्यीय खेल भवन का भ्रमण किया गया और खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने की शुभकामनाएं दीं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और हमें अपने भविष्य के लिए दूरगामी व सकारात्मक सोच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह तऽाी संऽाव होगा, जब हमारी युवा पीढ़ी बुरी आदतों की ओर जाने के बजाए खेलों से जुड़ेगी। उन्होंने कहा कि खेल न केवल आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में जीत और हार तो चलती रहती है, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही है जो जीत-हार को भूलकर केवल अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा। चौथे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम संबंधी जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरदीप कौर ने बताया कि आज के फुटबॉल फाइनल में अंडर-14 लड़कियों के वर्ग में बीएसएच आर्य प्रथम, तंगोरी द्वितीय व विद्या वैली स्कूल तृतीय स्थान और फुटबॉल अंडर-17 लड़कियों के वर्ग में बीएसएच आर्य प्रथम, खालसा कुराली द्वितीय एवं ओक्रेज स्कूल स्वाड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
इसके साथ ही बास्केटबॉल अंडर-14 लड़कों के वर्ग में लर्निंग पाथ स्कूल ने प्रथम, गमाडा 78 ने द्वितीय तथा सहोम बास्केटबॉल अकादमी जीरकपुर तृतीय स्थान, जबकि बास्केटबॉल अंडर-17 लड़कों के वर्ग में मोहाली 78 ने पहला स्थान, मोहाली वॉरियर्स ने दूसरा स्थान, लर्निंग पाथ स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।