मोहाली 26 मई (गीता)। मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर मोहाली में बहुत ऊंचे और पुराने पेड़ों से लोगों को आ रही समस्याओं और उनके बंदोबस्त करने की मांग की है। गौरतलब है कि हर बार तेज हवा के मौसम में बड़ी संख्या में पेड़ गिर जाते हैं और इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है और लोगों को कई तरह का नुकसान भी उठाना पड़ता है। कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि यह तो सौभाग्य की बात है कि अब तक पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लगता है कि सरकार ऐसी किसी घटना का इंतजार कर रही है।
उन्होंने कहा कि मोहाली के लगभग सभी पुराने सेक्टर और फेज में पेड़ों की ऊंचाई 50-60 फीट तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं काफी पुराने पेड़ अंदर से खोखले हो गए हैं और इसी वजह से ये पेड़ गिर कर नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे पेड़ बिजली की लाइनों से होकर गुजरते हैं और जब इन पेड़ों की शाखाएं या ये पेड़ गिर जाते हैं तो कई घंटों तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मोहाली के रहने वाले हैं और इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि मोहाली के ज्यादातर पार्क और सड़कें ऊँचे-ऊँचे पेड़ों से पटी पड़ी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि जो पेड़ सूख कर नष्ट हो गए हैं, उन्हें उखाड़ कर उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि नए पौधे भी लगाने चाहिए जिनकी ऊंचाई 25 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की है कि ऊंचे पेड़ों की ऊंचाई सीमित की जाए और 25 फीट ऊंचाई तक के पेड़ों की छंटाई का प्रावधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई तो निकट भविष्य में आंधी के कारण पेड़ गिरने से जान-माल का नुकसान होता है तो इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी। इस पत्र की कॉपी डिप्टी कमिश्नर मोहाली और गमाडा के मुख्य प्रशासक को भी भेजी गई है।