मोहाली 3 नवंबर। समूह गमाडा प्राईम बूथ मार्केट सैक्टर-78 के दूकानदारों ने संबंधित पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दी है कि आए दिन उनके इलाके में शराबियों, नशेडियों और बुरे अनसरों की ओर से दूकानों के बाहर रखे समान का नुकसान किया जा रहा है जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाही जल्द से जल्द की जाए और दूकानदारों की समस्याओं को कल किया जाए ।
उपरोक्त मामले पर गमाडा प्राइम मार्केट वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष गुरशरन सिंह अरोडा,उपाध्यक्ष सुखजिंदर सिंह,एक्जूकेटिव मैंबर जगविंदर सिंह,कोषाध्यक्ष हरवेश सिंह , महासचिव अजीत सिंह के अलावा एके बातिश,कुलवंत कौर ने बताया कि उनकी उक्त मार्केट में दूकान है और आए दिन यहां पर बुरे अनसर किस्म के लोग आते हैं और खाली दूकानों के पीछे बैठ कर शराब आदि पीते हैं और गदंगी भी फैलाते हैं, उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब दूकान नंबर 16 के सामने बुरे अनसरों की ओर से बीती रात को बीयर की बोतले जमक र तोडी गई और दूकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड दिया गया, उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नशेडियों और बुरे अनसरों की ओर से नगर निगम मोहाली की ओर से मार्केट में रखे गए गमलों को भी दूकान नंबर 16 के सामने तोड कर गदंगी फैलाई गई। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ नकेल डालने की मांग की है, दूकानदारों का कहना है कि इस घटना के बाद यहां के दूकानदार काफी सहमें हैं और यदि हालात ऐसा रहा तो उनकी दूकानदारी चौपट हो जाएगी। दूसरी ओर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच किए जाने में जुट गई है और शिकायत के बाद पुलिस मौका देख कर भी आ चुकी है।