मोहाली 14 सितंबर गीता। पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय मोहाली में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ । विश्वगुरु भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की वाहक भाषा हिंदी की गौरव गाथा का प्रत्यास्मरण करते हुए हिंदी दिवस का आयोजन विद्यालय में उत्साह का विषय रहा । इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा वीणापाणि देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई । अवसर की प्रासंगिकता पर शिक्षकों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए एवं विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी को अभिभूत किया गया । आयोजन स्थल स्कूल प्राचार्य जागेश्वर द्वारा भारत की सामासिक संकृति में जनमानस को एकसूत्र में पिरोती इकलौती भाषा हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा हिंदी विभाग द्वारा कार्मिकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं हिंदी के अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार के लिए प्रयास को प्राथमिकता का आह्वान करते हुए समस्त कार्मिकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ मंच के माध्यम से संप्रेषित की गईं ।