दीक्षांत समारोह में पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए
मोहाली 10 अगस्त (गीता)। प्लक्षा यूनिवर्सिटी ने मोहाली कैम्पस में प्लक्षा टेक्नोलॉजी लीडर्स प्रोग्राम के चौथे कोहॉर्ट का दीक्षांत समारोह आयोजित किया। टेक्नोलॉजी लीडर्स प्रोग्राम (टीएलपी) एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम है, जिसे यूसी बर्कले के साथ मिलकर प्रदान किया जाता है। इसमें डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डिजाइन थिंकिंग के सिद्धांतों और असल दुनिया के प्रयोगों, जैसे कि कैपस्टोन प्रोजेक्ट्स, आंत्रप्रेन्योरियल चौलेंज लैब और लीडरशिप में संबद्ध कोर्सेस होते हैं। दीक्षांत समारोह में स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं भाषा और प्रौद्योगिकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के लिये पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
समारोह का आरंभ एक शैक्षणिक झांकी से हुआ, जिसके बाद मुख्य अतिथि का सम्बोधन और फिर विद्यार्थियों की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। एक साल के इस प्रमुख कार्यक्रम के चौथे कोहॉर्ट में ग्रेजुएट हुए 38 विद्यार्थियों को डिप्लोमा दिये गये। अपने प्रारंभिक भाषण में प्लक्षा यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर रुद्र प्रताप ने टेक्नोलॉजी लीडर्स प्रोग्राम की उल्लेखनीय क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में, जहाँ शिक्षा वैश्विक हो चुकी है, हम वैश्विक यूनिवर्सिटीज का पूरा फायदा लेना चाहते हैं, ताकि वह ज्ञान, प्रशिक्षण और प्रेरणा लाई जा सके, जिसके योग्य हमारे देश के युवा हैं। और इसी वचन के साथ यह यूनिवर्सिटी शुरू हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि एक साल के टेक्नोलॉजी लीडर्स प्रोग्राम में आपसे एआईध्एमएल में गहन प्रौद्योगिकी को सीखने और भविष्य के लीडरों के तौर पर खुद को प्रशिक्षित करने में उत्कृष्टता की अपेक्षा की जाती है। आज प्रौद्योगिकी हमारे हर काम में प्रवेश कर चुकी है। हम चाहते हैं कि आप प्रौद्योगिकी में दुनिया का नेतृत्व करें। लेकिन पहले की तुलना में आज प्रौद्योगिकी के साथ बहुत सावधानी रखने की आवश्यकता है। आपको अपने समाज और सामाजिक जरूरतों की समझ होनी चाहिये। आपको इस धरती और इसकी आवश्यकताओं की समझ होनी चाहिये, जिसका आशय स्थायित्व से है। आज की प्रौद्योगिकी को मानवीय स्पर्श चाहिये। तो अपने नये ग्रेजुएट्स को बधाई देने के साथ मैं आशा करता हूँ कि वे ऊँची महत्वाकांक्षा के साथ दुनिया में बढ़ें और दुनिया को बदलें, लेकिन उस मानवीयता के साथ, जो हमारी संस्कृति हमें सिखाती है।
ग्रेजुएट्स को बधाई देते हुए, पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि हम ऐसे देश से आते हैं, जिसका शिक्षा के मामले में शानदार और समृद्ध इतिहास है। हमारे पास तक्षशिला, नालंदा और गुरुकुलों की अवधारणा थी। प्रौद्योगिकी में उन्नति से शिक्षा में बदलाव हुआ है और हमारे विद्यार्थी विदेश जाना चाहते हैं। प्लक्षा यूनिवर्सिटी ने पारंपरिक कोर्सेस से हटकर काम किया है और जल्दी ही यह दुनिया की जानी-मानी यूनिवर्सिटी होगी, जहाँ दुनियाभर के विद्यार्थी पढ़ने आएंगे। ग्रेजुएट हो रहे विद्यार्थियों से यही कहूंगा कि वे अपने कुलपति की सलाह मानें और बड़े जोखिम लें। जीवन गुलाबों से सजा कोई बिस्तर नहीं है, आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप एक उत्कृष्ट कृति का निर्माण कर सकेंगे।