फेस 3 में आमने-सामने चली गोलियां, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
डराईवर के पैर में लगी गोली, तीनो आरोपी श्री फतेहगढ साहिब के रहने वाले
मोहाली 6 जुलाई (गीता)। देर रात फेस’ 3ए के माइक्रो टावर के पास पुलिस पार्टी ने चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक फोर्ड फिगो कार को रोका तो कार में सवार तीन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उपरोक्त मामले में एसपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि एसएसपी डा संदीप गर्ग के निर्देशों के तहत पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर संदिग्ध और असामाजिक तत्वों की जांच कर रही है और बीती रात मटौर पुलिस के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर गब्बर सिंह के नेतृत्व में माइक्रो टॉवर के पास पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी, जिसके दौरान देर रात (लगभग 12ः45 बजे) चंडीगढ़ की तरफ से एक फोर्ड फिगो कार आई, जिसके ड्राइवर ने पुलिस पार्टी को देख कर कार रोक दी और कार में सवार व्यक्तियों ने उसे वापस मुड़ने के लिए कहा। लेकिन सड़क पर ट्रैफिक के कारण गाड़ी वापस नहीं मुड़ सकी।
उन्होंने बताया कि जब इंस्पेक्टर गब्बर सिंह मौके पर तैनात पुलिस कर्मी कार की ओर बढ़े तो कार में सवार व्यक्ति कार से बाहर निकला और पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जवाब में इंस्पेक्टर ने अपना और पुलिस दल का बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद दो सरदार लड़के कार से निकल कर पार्क की ओर भागे और ड्राइवर कार के बगल में गिर गया।
उन्होंने बताया कि पार्क की ओर भाग रहे दो लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया और कार के दूसरी तरफ गिरे ड्राइवर (जिसके बाएं पैर और घुटने में गोली लगने से काफी खून बह रहा था) को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर का नाम गुरमुख सिंह उर्फ सैंटी है और वह गांव अलादादपुर थाना अमलोह जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है, उसके पास से प्वाइंट 32 बोर की एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि वरिंदर सिंह उर्फ विक्की और करण सिंह निवासी गांव गुल्लू माजरा थाना अमलोह जिला फतेहगढ़ साहिब को कार से उतर कर पार्क की ओर भाग थेे।जिनको काबू करके इनके पास से एक देसी कटृटा भी बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने धारा 307, 186, 353, 34 आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि इन लोगों के पास से बरामद कार इन लोगों ने 5 और 6 जुलाई की मध्य रात्रि को पास स्थित माता वैष्णों मंदिर के पास से छीनी गई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 392, 506 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पैर में गोली लगने के कारण गुरमुख सिंह उर्फ मोंटी का फेस – 6 के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि वरिंदर सिंह उर्फ विक्की और करण सिंह को को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उनहोने बताया कि कानून को हाथ में लेेने वाले और ऐसे लुटेरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।