मोहाली 31 अक्तूबर। मोहाली शहर के साथ सटे गांव बडमाजरा में स्थित शिव कालोनी में मां भगवति का जागरण करवाया गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय श्रद्वालुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया, इसके मौके मां भगवति का आर्शीवाद लेने के लिए भाजपा नेता अनिल कुमार गुडृडू ने भी अपने टीम के साथ शिरकत किया और आयोजकों ने उनको सम्मानित भी किया, इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्वालुओं को सच्चे मार्ग पर चलने के लिए और धर्म से जुडने के लिए अपिल भी किया । इस मौके शिव पर्वती मंदिर कमेटी मेम्बर के द्वारा सम्मान प्राप्त करते हुए विशेष तौर पर हाजिर ओबीसी मोर्चा प्रधान अंगद कुमार साह भजन गायक और युवा मोर्चा प्रधान मनीष कुमार ,पंच शंकर साह, बिट्टू गुप्ता, भोला जी, सीताराम अन्य सभी कमेटी मेम्बर हाजिर थे ।