मोहाली 3 नवंबर। बलौंगी पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरपफतार करने में सपफल हुई है जो लोगों से लूटपाट व छीना झपटी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे ।
उपरोक्त मामले में बलौंगी पुलिस के थाना प्रभारी प्रीविंकल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि जुझार नगर के रहने वाले मोहित कुमार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दिवेश और सुरजीत निवासी फेस-11 मोहाली ने पीडित से 30 ग्राम के करीब के सोने के गहने और एक किलो चांदी के गहने और दो लैपटाप की लूट की थी जिसके बाद शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें काबू करने में सफलता हासिल की है, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से लूट के समान को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दिवेश शर्मा के खिलाफ पहले भी मटौर पुलिस स्टेशन और फेस-1 में मामले दर्ज हैं। उनहोंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।