मोहाली 10 अगस्त गीता। आज के समय में बांगलादेश में जो कुछ हो रहा है उसे देख सुन कर हिन्दुओं के लिए एक करार थप्पड है, क्योंकि जो दुरदति आज हो रही है वह हिन्दुओं के साथ हो रही है। यह जानकारी शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में जो आज हिंदुओं के साथ हो रहा है यह उन हिंदुओं के मुंह पर करारा थप्पड़ है जो जाति के नाम पर आज भी लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका कुछ सेकुलर हिंदुओं से सवाल है जो आज बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे हैं, क्या मरने वाले उनकी जाति पूछ रहे हैं ? क्या मरने से पहले आधार कार्ड और गोत्र पूछा क्या? यह पूछ कर वह छोड़ रहे हैं कि आप तो सेकुलर हिंदू हैं । हम तो कट्टर हिंदुओं को ही मार रहे हैं, न जाने सेकुलर हिंदुओं को कब समझ आएगा कि दूसरे पक्ष के लिए आपका उनके धर्म का ना होना ही काफी है, फिर चाहे आप सेकुलर हिंदू क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि खुद इकट्ठे होकर रहने का मतलब यह नहीं कि हमें किसी से लड़ना है। खुद को बचाने के लिए तो एक होकर रहना जरूरी है, अगर आप एकजुट होकर नहीं रहेंगे तो दूसरा आपकी फूट का फायदा उठाएगा, जो बांगलादेश में देखने को मिल रहा है और हम सभी को सबक लेने की जरूरत है।
दीपांशु सूद ने कहा आप ना मंगल पांडे के साथ खड़े हुए ना हम सुभाष चंद्र बोस के साथ खड़े हुए । दीपांशु सूद ने कहा एकांत में अपने सीने पर हाथ रख कर अपने आप से पूछिए की बांग्लादेश वाली स्थिति में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आपकी तैयारी क्या है?