मोहाली 17 सितंबर गीता। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली श्रद्वालुओं के लिए भगवान सालासर महाराज की आपार किरपा सदका हर मंगलवार को अटूट भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें बडी संख्या में पहुंच कर श्रद्वालु भंडारे और आयोजित धार्मिक कार्यक्रम का आनंद लेते हैं । उपरोक्त जानकारी मंदिर के मौजूदा प्रधान प्रेम सागर गुप्ता एवम समूची टीम ने दी ।
प्रेम सागर गुप्ता ने बताया कि हर मंगलवार को लगाए जाने वाले अटूट भंडारे की श्रंखला को आगे बढाते हुए आज यजमान विवेक प्रजापति के परिवार की ओर से मंदिर में सुबह 11 बजे से सुंदरकांड का पाठ करवाया गया और इस मौके पर मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली द्वारा सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन किया गया । उनहोंने बताया कि भजन-कीर्तन के समापन के बाद आरती और फिर अटूट भंडार आयोजित किया गया । श्री गुप्ता ने बताया कि भंडारा शुरू होने से पहले सभी भक्तों को तिलक लगा कर भंडारे का आरंभ कराया गया । इस मौके पर सुनील सूद, एमपी सिंह, के एल गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अजय गुप्ता, संतोष शर्मा, रमेश शर्मा, भगवान दत्त, दर्शन गुप्ता, रवींद्र वर्मा, गंगा शरण वशिष्ठ, हेमलता गुप्ता, कमला कटोच, अंजू शर्मा, नीलम शर्मा, नीरू सूद, पूनम सूद, पूनम खेड़ा, अंगूरी देवी, अक्षरा, ममता वर्मा, जीवन ज्योति, सुषमा चौधरी, अनीता शर्मा, अनीता, निर्मला शर्मा, सुनीता मित्तल, सुमन मित्तल सहित बडी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रसाद ग्रहण किया।