भगवंत मान सरकार का मोहाली को बड़ा तोहफा विधायक कुलवंत सिंह ने मोहाली में 65 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया चौराहों के निर्माण से यातायात सुचारु रूप से चलेगाः कुलवंत सिंह एयरोसिटी के सेक्टर 101-ए में एन-चो पर दो पुल बनाए जाएंगे कुंभडा चौक से बावा व्हाइट हाउस तक सड़क को चौड़ा और उन्नत किया जाएगा
