मोहाली 17 नवंबर (गीता)। आज भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु विभिन्न विभिन्न स्कूलों से टीमें गठित करने के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा ने बताया कि इस मकसद के लिए मोहाली शहर तथा साथ लगते गाँवों समेत विभिन्न विभिन्न स्कूलों में 16 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। इन परीक्षा केंद्रों में 1322 स्कूली बच्चों ने कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए लिखित परीक्षा दी। परीक्षा की तैयारी के लिए परिषद की ओर से,भारतविकास परिषद प्रकाशन द्वारा प्रकाशित,भारत को जानोष् 560 पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई।इस परीक्षा के माध्यम से जहाँ बच्चों को अपने देश के बारे जानने के लिए एक प्लेटफार्म मिला वहीं पर इस कंपटीशन युग में उन्हों में भविष्य में प्रतियोगिता के लिए आत्मविश्वास पैदा होगा। परीक्षा में प्रत्येक स्कूल से कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे उस स्कूल की क्विज टीम के मैंबर होंगे और 22 नवंबर 2023 को आयोजन किए जाने वाली शाखा स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस परीक्षा की तैयारी तथा आयोजन के लिए अन्य के अतिरिक्त गुरदीप सिंह,सतीश विज,अशोक पवार, सुधीर गुलाटी ,गुरिंदर सिंह,अश्विनी शर्मा,बलदेव राम, हरकेश चंद,हरजिंदर सिंह,बी बी शर्मा तथा विभिन्न विभिन्न स्कूल प्रबंधन तथा स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।