मां दुर्गा मंदिर में सैक्टर-68 में चल रही श्रीमद देवी भागवत कथा में उमडा श्रद्वालुओं का जन सैलाब
कथा व्यास पंडित सर्वेसवर गौड ने श्रद्वालुओं को किया मंतरमुग्ध
Firmedia C News Channel Team Mohali
मोहाली 23 अगस्त (गीता)। मोहाली के सैक्टर-68 स्थित मां दुर्गा मंदिर में 17 अगस्त से लेकर 25 अगस्त का श्री मद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसके सातवें दिन कथा में श्रद्वालुओं की भारी भीड उमडी और कथा वाचक पंडित सर्वेसवर गौड ने भजनों एवम कथा के माध्यम से श्रद्वालुओं को खूब निहाल किया एवम श्रद्वालुओं को प्रभु चरणों से जोडने प्रयास भी किया । इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों जिनमें मंदिर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महासिचव वेद प्रकाश कंबोज, कोषाध्यक्ष सुमेष बदवार,ऑडिटर सुरिंदर सूद,ज्वाइंट सैक्रेटरी लाभ सिंह सैनी, स्टोर इंचार्ज सतपाल गुप्ता के अलावा मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली विद टीम एवम अध्यक्ष पुष्पा वर्मा,महासचिव किरशना मेहता सहित भारी संख्या में श्रद्वालु और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनकों मंदिर प्रबंधकों की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा महा आरती और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्वालुओं ने पूरी श्रद्वा-भाव के साथ हिस्सा लिया।