मोहाली प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘मेला धीयां दा‘ धूमधाम से संपन्न

By Firmediac news Sep 3, 2024
Spread the love

मोहाली 2 सितंबर गीता। मोहाली प्रेस क्लब ने सेक्टर-70 में ‘मेला धीयां दा‘ धूमधाम से मनाया।
मेले का शुभारम्भ सीमा एण्ड पार्टी द्वारा पंजाबी गिद्धे के साथ पूरे जोश व उत्साह के साथ किया गया। करीब 20 मिनट की लंबी पारी में लड़कियों ने पंजाबी बोलियों की गूंज से मैदान हिला दिया। पहले चरण में ‘नच्चन वाले दी अड्डी ना रहिंदी गौन वाले दा मुह‘, ‘तैनु तीयां नू लैन ना आए बहुतियां मजाजां वालीयेे‘ और अंतिम बोली ‘तियां वे लाव्वाण वाल्यो, थोनू भाग प्रमेशर लावे‘ आदि के साथ कार्यक्रम अपने चरम पर पहुंच गया।
इस दौरान वरिंदर और नीलम पार्टी ने ‘तेरी कनक दी राखी मुंडया, हुन मैं नहीं बहिंदी‘ गाने पर बेहद खूबसूरत अंदाज में परफार्म किया। फिर बारी आयी एलआईजी की मुटियारों की, जिन्होंने वीना एंड पार्टी के नेतृत्व में ‘पंजाबी गिद्दा‘ प्रस्तुत किया। ‘घोड़ा आर दा वे, घोडा पार दा वे‘, ‘हरे हरे घास पर सांप फूकां मारदा‘, ‘मुझे तूंबा सुना जा एक तार दा वे‘, ‘‘मेरे पेकियां दे पिंड तियां जोर लगियां‘‘, ‘‘ससे तेरी मझ मरजे, मेरे वीर को सुक्की खंड पाई‘‘, ‘‘बूरी मझ देयीं वीरना, सास मारदी लस्सी दा मेहना‘‘ आदि ने मेले को गांवों तक पहुंचाया। गुरप्रीत भुल्लर और शोभा गौरिया ने ग्रामीण संस्कृति में पुरुषों और महिलाओं के उत्पीड़न को उजागर करते हुए ‘खिचड़ी विच वे लूं भुल गई‘ और ‘जे तू मारी सोठी फिर मैं ना तेरी वहुटि वे‘ गीतों पर प्रस्तुति करके पुराने जमाने में प्राचीन काल में पतियों द्वारा पत्नी की पिटाई के दृश्य को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया, जिसमें पत्नी भी निर्भीकता से पति को जवाब देती है। इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।
इसके बाद सिम्मी ने ‘पानियां को आग‘ गाने की कोरियोग्राफी की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। बाद में शोभा-नीलम चोपड़ा ने ‘माधो रामा पांचा वे रंन किहडी गली गई‘ की अच्छी प्रस्तुति दी।
अंत में सभी युवतियों ने एक साथ बोलियां और गिददा डाला, जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीबी जसवन्त कौर, अध्यक्ष बीबी प्रभजोत कौर चेयरमैन जिला योजना बोर्ड मोहाली, समाज सेविका जगजीत कौर काहलों, चरणजीत कौर, रमनदीप कौर और कोमल कौर बोलियों से सभी को खूब डांस कराया। इस अवसर पर एंकर अमनदीप कौर ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से मंच की कमान संभाली और पंजाबी संस्कृति के शब्दों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान मोहाली प्रेस क्लब के गवर्निंग बाडी के सदस्य सुखदेव सिंह पटवारी अध्यक्ष, गुरुमीत सिंह शाही महासचिव सुशील गरचा सी. उपाध्यक्ष, धर्म सिंह और विजय कुमार उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह चाना, माया राम की तरफ से मुख्य अतिथि जसवन्त कौर, बीबी प्रभजोत कौर, बीबी जगजीत कौर काहलों और स्टेज सचिव अमनदीप कौर को सम्मानित किया गया। इसके बाद धीआं की तैयारी करने वाली टीम शोभा गौरिया, गुरप्रीत भुल्लर, सीमा चंदन, नरिंदर कौर, नीलम चोपड़ा, दमनजीत ओबेराय, नवजोत कौर, सुखविंदर कौर आदि को भी सम्मानित किया गया। इस प्रकार अगले वर्ष दूबारा मिलने की आशा के साथ यह उत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *