मोहाली में छह जगहों पर मनाया गया धूमधाम से दशहरा मेला क्ही 100 फुट तो कहीं 72 और कहीं 36 फुट के रावण के पुतले जलाए गए, जमकर की गई आतिशबाजी भव्य आतिशबाजी से गूंजा रामलीला मैदान, रावण के दहन पर जय श्री राम के लगे नारे आस्था और उल्लास का संगम, श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी ने रावण के दहन से बांधा समां भावनाओं की लहर और आस्था का ज्वार, रावण-कुंभकरण और मेधनाद के जलते ही गूंजे जय श्री राम के नारे परंपरा और आस्था का संगम, रावण दहन के साथ मोहाली ने मनाया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व