मोहाली 30 अक्तूबर (गीता)। मोहाली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव मनाया गया, जो कि स्थानीय सेक्टर-71 जितेन्द्र वीर सर्वहितकारी स्कूल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज सेविका एवं केएफटी कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमति आभा बंसल ने मुख्यातिथि के रूप में सहभागिता की।
इस अवसर पर श्रीमति बंसल ने कार्यक्रम केो संबोधित करते हुए सभी को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दीं और संघ की नीतियों को घर-घर पहुुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान स्वयंसेवकों एवं अतिथियों को प्रांत बौद्धिक प्रमुख बलजिंदर सिंह खेड़ा के विचार सुनने का अवसर मिला। इसके पश्चात संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सेक्टर-70ध्71 में आयोजित संचालन मार्च से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संघ के विभागीय संचालक ओमजी पथरस भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।