मोहाली 3 सितंबर गीता। फेस- 1 स्थित शास्त्री माडल स्कूल में रोटरी क्लब सिल्वर सिटी की ओर से बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। क्लब के प्रधान रजनीश कुमार की देखरेख में लगाए गए कैंप के दौरान होमियोपैथी कालेज चंडीगढ़ से डॉ. गुरप्रीत कौर गिल जो कि क्लब की सचिव भी हैं की अगुवाई में आई टीम ने बच्चों के स्वास्थ की जांच की। इस मौके उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को जागरूक भी किया। स्कूल की प्रिंसिपल आर बाला ने डाक्टरों की टीम का स्वागत करते हुए उनको सम्मानित भी किया। इस मौके डॉ. शालिनी को क्लब की ओर से सर्टीफिकेट देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।