लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियर द्वारा मोहाली के स्कूलों में मेगा कैंप श्रृंखला के तहत कार्यक्रम आयोजित

By Firmediac news Sep 14, 2024
Spread the love

 

मोहाली 14 सितंबर गीता। लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियर द्वारा मोहाली के विभिन्न स्कूलों में मेगा कैंप श्रृंखला के तहत शनिवार को फेस-10 स्थित सरकारी प्राथमिक और मिडिल स्कूल में 80 लीटर क्षमता का वाटर रेफ्रिजरेटर-कम-शुद्धिकरण यंत्र स्थापित किया गया ।
इस मौके आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर लायन अतुल कुमार शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम आयोजकों का कहना था कि स्कूल में 80 लीटर क्षमता का वाटर रेफ्रिजरेटर-कम-शुद्धिकरण यंत्र स्थापित किया गया, ताकि छात्रों को गर्मियों में राहत मिल सके। इसके अलावा सेक्टर 70 मोहाली के मेरिटोरियस स्कूल में छात्रों के लिए उपयोग की गई पाठ्य पुस्तकें लाइब्रेरी में दान की गईं। स्कूल की डिस्पेंसरी के लिए नियमित उपयोग की जाने वाली दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, जरूरतमंद छात्रों के लिए 200 रजिस्टर दान किए गए और स्कूल की पैड डिस्पेंसिंग मशीन के लिए 1500 सैनिटरी पैड प्रदान किए गए।
इसके अलावा क्लब कीह ओर से आंखों की देखभाल और एक्सरसाइज पर जागरूकता फैलाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें लायन सदस्य परविंदर सिंह ने छात्रों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर भी बात की गई, जिसे श्रीमती अनीता शर्मा ने प्रस्तुत किया। किशोर छात्राओं के लिए डॉ. आकांक्षा डोगरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एसजीएचएस अस्पताल सोहाना, मोहाली द्वारा मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के प्रमुख सदस्य जिनमें अध्यक्ष दिनेश सचदेवा, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. एस.एस. भामरा, सचिव इक्शपाल सिंह, कोषाध्यक्ष रमन कुमार, एच.एस. बराड़, जी.एस. ग्रेवाल, पवन पहूजा और मंजीत भामरा शामिल थे।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *