विधायक कुलवंत सिंह ने विधानसभा में छात्रवृत्ति का मुद्दा उठाया विधायक बोले जब समय पर पैसा ही नहीं मिलेगा तो विद्यार्थी कैसे करेगें पढाई पूरी

By Firmediac news Sep 4, 2024
Spread the love

 

मोहाली 3 सितंबर गीता। पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान आज विधानसभा में स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को संबोधित करते हुए मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह ने अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति जल्द जारी करने का मुद्दा उठाया। वहीं, मोहाली में विधायक कुलवंत सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक विभाग की मंत्री मैडम बलजीत कौर से पूछा कि पंजाब सरकार द्वारा 2022-23 छात्रवृत्ति जो 240 करोड़ रुपये दिया जाना था, उसमें से 202 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है, जबकि इसी तरह केंद्र सरकार को स्कॉलरशिप के तौर पर 360 करोड़ रुपये देने थे, जिसमें से 308 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं, वहीं 52 करोड़ रुपये अभी भी केंद्र सरकार का बकाया है। इसी प्रकार सत्र 2023-2024 में पंजाब सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के लिए 600 करोड़ रुपए जारी किए जाने थे, जिसमें से 303 करोड़ रुपए जारी किए गए, इसी तरह सेशन 2024-25 शुरू हुए लगभग 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन स्कॉलरशिप के लिए कोई पैसा नहीं आया है। ऐसे में जब बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में पैसा नहीं मिलेगा, तो बच्चे अपनी शिक्षा कैसे पूरी कर पाएंगे, जिसके कारण पूरे परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। विधायक कुलवंत सिंह द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब संबंधित विभाग की मंत्री मैडम बलजीत कौर ने कहा कि पिछली सरकारों ने साल 2017 से 2020 तक के सत्र में अनुसूचित जाति के बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया था, उनकी ओर से भी छात्रवृत्ति योजना में शामिल किया गया है। इस संबंध में पंजाब सरकार और वित्त विभाग से बकाया राशि की मांग की गई है और जल्द ही यह पैसा जारी कर दिया जाएगा। विधायक कुलवंत सिंह द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री पंजाब मैडम बलजीत कौर ने कहा कि 2022-23 और साल 2023-24 अनुसूचित जाति के साथ संबंधित छात्रों के बैंक खाते आधार सीट से लिंक नहीं थे और लिंकेज की आगे की औपचारिकताएं थीं, जिसके कारण पैसा जारी नहीं किया जा सका, लेकिन अनुसूचित जाति के बच्चों को जल्द ही छात्रवृत्ति का पैसा मिल जाएगा।
गौरतलब है कि आज जैसे ही पंजाब में अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रवृत्ति योजना की बकाया राशि को लेकर विधायक मोहाली कुलवंत सिंह ने विधानसभा में आवाज उठाई। इसके अलावा विधायक इससे पहले भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अन्य लोगों के लिए भी आवाज बुलंद करते रहे हैं।

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *