शाहाबाद विधानसभा में नशे को जड से खत्म करना और नशों के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजना  होगी पहली प्राथमिकताः आशा पठानियां मैं भी मां हूं, हर मां के दर्द को भलि-भांति जानती हूं जब किसी का बच्चा नशे से मरता

By Firmediac news Oct 1, 2024
Spread the love

शाहाबाद 1 अक्तूबर । मेरा चुनाव मैं नहीं मेरे विधानसभा के भाई-बहिन और युवा मेरा चुनाव लड रहे हैं, आपको देखना है कि मेरे भाई-बहिन मुझे और मेरी पार्टी को कितना प्यार करते हैं तो एक दिन आप लोग मेरे साथ पूरा दिन लगा कर देखो। उपरोक्त विचार विधानसभा शाहाबाद से आम आदमी पार्टी की ताकतवर उम्मीदवार मैडम आशा पठानियां ने विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में डोर-टू डोर चुनाव प्रचार करने के बाद अपने पार्टी कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए व्यक्त किया ।
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आशा पठानियां ने कहा कि उन्हें पता है विधानसभा के भाई-बहन और खास करके युवा उनके साथ हैं, वो चुनावी रैलियां नहीं बल्कि अपने वोटरों से सीधा सपंर्क बनाने में कामयाब हुई हैं, उन्होंने बताया कि लोग रियावती पार्टियों के दंगे फसाद के चलते खुल कर सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने पूरा भरोसा दिया है कि उनका एक-एक कीमती वोट इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के नाम होगा, क्योंकि वह विधानसभा में हर तरह का विकास और कोहड की तरह फैले नशे को जड से खत्म करना चाहते हैं । उन्होंने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं भी एक मां हूं, हर मां के दर्द को भलि-भांति जानती हूं जब किसी का बच्चा नशे से मरता और मां कैसे तडपती है, इसका दर्द मेरे से बेहतर कौन समझ सकता है । श्रीमति आशा पठानियां ने कहा कि चुनाव जीतने के तुरंत बाद ही वह विधानसभा हल्के से नशे और नशे के सौदागरों को जड से खत्म करेंगी। जो उनके विकास कार्यो में से यह प्राथमिकता के आधार पर किया जाने वाला काम होगा। आशा पठानियां ने कहा  िक वह जहां कहीं भी जाती हैं तो उनको महिलाएं अपने बच्चों को नशे के दलदल में फंसे के दुखडे सुनाती है जिससे मन को बहुत दुःख पहुंचता है। उन्होंने विधानसभा के विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा किए गए विकास कार्यो पर पूछे गए सवालों पर तीखे शब्दों से प्रहार करते हुए कहती हैं कि उन्होंने अपना विकास के अलावा हल्के का कोई विकास नहीं किया है, जिसका खामियाजा इस बार उनको विधानसभा की जनता चुनाव में देगी जो मन बन चुकी है और शाहाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *