मोहाली 2 सितंबर गीता। मोहाली के सैक्टर-66 स्थित शिव शक्ति मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा शानों-शौकत सपन्न हुई । श्रीमद भागवत कथा के समापन मौके पर मंदिर कमेटी पदाधिकारियों की ओर से सभी की सुख समृदि के लिए विशेष हवन करवाया गया, उसके बाद कथा व्यास सुभाष शास्तरी और उनकी टीम ने श्रद्वालुओं को श्रीमद भागवत कथा के विश्राम के बारें में विस्तारपूर्वक अवगत करवाते हुए सभी श्रद्वालुओं को सनातन के विकास के लिए संकल्प भी उठवाया । इस दिन सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 1ः30 बजे तक मंदिर परिसर भजन गायन किया गया और कमेटी पदाधिकारियों की ओर से कथा व्यास और उनकी समूची टीम को सम्मानित किया गया । इस दौरान मंदिर के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने अपनी समूची टीम की ओर से मंदिर में आने वाले सभी श्रद्वालुओं का आभार व्यक्त किया गया और कहा गया है कि यदि कोई कहीं छोटी-मोटी गलती हो गई हो तो उसे माफ किया जाए । इस मौके पर श्रद्वालुओं के लिए अटूट प्रसाद और अटूट भंडारे का आयोजन किया गया जो प्रभु इच्छा तक जारी रहा और भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने अटूट भंडारे का आनंद लिया । इस दौरान शिव शक्ति मंदिर के मौजूदा प्रधान गोपाल सिंह, महासचिव सतपाल अरोडा,कोषाध्यक्ष राजेश पांडे,सतपाल त्यागी सीनियर उप प्रधान,तिरलोचन जैन उप प्रधान,केवल किशन नंदा , प्रदीप तिरपाठी,काली चरण,राजेश कुमार, अनिल चौधरी, सुनील,आचार्य पवन खंडूरी,जर्नादन भट ने बताया कि मंदिर में सात दिन चलने वाली श्रीमद भागवत कथा में लंगर और बर्तन की सेवा करने वाली सभी महिला श्रद्वालुओं को सम्मानित किया गया और उनका आभार भी व्यक्त किया गया, जिन्होंने सनातन और अपने मंदिर की शोभा बढाने के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा निभाई।