मोहाली 2 सितंबर गीता। शिव सेना पंजाब जिला अध्यक्ष मोहाली सिमरनजीत सिंह के नेतृत्व में शहीद ए आजम सरदार बेअंत सिंह जी का शहीदी दिवस शिव सेना कार्यालय झांमपुर में पूरी श्रद्वा-भाव के साथ मनाया गया । इस अवसर पर शिव सेना पंजाब के पंजाब अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह लाडी विशेष रूप से पहुंचे और पूर्व सीएम पंजाब सरदार बेअंत सिंह को श्रद्वा-सुमन अर्पित किए व सभी को उनकी सोच पर पहरा देने की बात कही । इस मौके पर लंगर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर शिव सेना पंजाब , पंजाब प्रधान गुरप्रीत सिंह लाडी ने कहा कि शहीद ए आजम सरदार बेअंत सिंह जी ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने में बहुत बड़ा योगदान दिया । क्योंकि उस समय बसों से निर्दोष लोगों को मारा जा रहा था और उस समय पंजाब के हालात बहुत खराब थे। हम हमेंशा ऐसे नायकों के जन्मदिन और शहीदी दिवस मनाते हैं और मनाते रहेंगे । उन्होंने कहा कियुवाओं को उनके और उनकी शहादत के बारे में बताएंगे, जो पंजाब के असली नायक थे। इसलिए हम सभी को उनकी सोच पर कडा पहरा देने की जरूरत है । इस दौरान शिव सेना पंजाब की ओर से शहीद ए आजम सरदार बेअंत सिंह जी की तस्वीरों वाली टी-शर्ट जारी की गई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह हेड ऑफिस श्री आनंदपुर साहिब के शहीदों की प्रचार सामग्री का एक शोरूम खोलेंगे और युवाओं को बताया जाएगा कि देश के असली हीरो कौन हैं और कौन थे। इस मौके पर सिमरनजीत शिव सेना मोहाली जिलाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष रोपड़ हरदीप सिंह टोनी, ब्लॉक अध्यक्ष ललित महलोत्रा, कविता रानी, धरमिंदर, राहुल, मिलन सिंह, सन्नी, सुलेमान, अनिकेत, रवि, विकेश धरमिंदर कुमार, मोनू, साहिल, परवीन कुमार, जयपाल बर्मा, प्रेम चंद, अरुण आदि थे।