श्री महावीर मंदिर में ब्रह्मलीन मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 37वीं पुण्य बरसी समारोह में सत्संग का आयोजन भगवान की लीला गायन और लीला श्रवण से हृदय में प्रेम जागृत होता हैः कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री सत्संग 4 जुलाई तक रहेगा जारी, अंतिम दिन हवन के उपरांत संभावित सैकड़ों आमंत्रित संत महात्माओं का किया जाएगा पूजन
