श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली में गोवर्धन पूजा में उमडे श्रद्वालु, अटूट भडारे का लिया आनंद

By Firmediac news Nov 14, 2023
Spread the love

 

मोहाली 14 नवंबर (गीता)। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली की तरफ से मंगलवार 14 नवंबर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे गोवर्धन पूजा शुरू की गई, जिसकी अध्यक्ष मंदिर अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता और उनकी समूची टीम ने किया। इस मौके अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता ने कहा दीपावली के पावन पर्व पर धन की अधिष्ठात्री देवी महालक्ष्मी जी का पूजन किया गया। विघ्नहर्ता प्रथम पूजा गणेश जी भगवान रिद्धि सिद्धि सहित महालक्ष्मी जी का अभिषेक एवं चोपड़ा पूजन शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना करके विधि विधान से की गई। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण द्वारा ही सर्वप्रथम गोवर्धन पूजा आरंभ करवाई गई थी श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपने उंगली पर उठा कर इंद्रदेव के क्रोध से बृजवासियों और पशु पक्षियों की रक्षा की थी, यही कारण है कि गोवर्धन पूजा में गिरिराज के साथ कृष्ण जी की पूजन का भी विधान है। इस दिन अन्नकूट का विशेष महत्व माना जाता है। उन्होंने बताया कि श्री सनातन धर्म मंदिर सभा ने इसी कारण आज अंकूट का भंडारा मंदिर में रखा गया। इस पर्व पर सुनील सूद, पंकज गुप्ता, संतोष शर्मा, रमेश शर्मा, के शर्मा, जीएस वशिष्ठ, एमपी सिंह, भगवान दत्त, कृष्ण लाल, आचार्य मनोज शास्त्री, श्रीमती कमला कटोच, हेमलता गुप्ता, नीरू सूद, जीवन ज्योति, नीलम शर्मा, नीलम, अनीता, मोहनिता मोहन, पूनम खेरा, पूनम सूद, निर्मला शर्मा, सुषमा चौधरी, इस मौके पर श्रीधर कुंडू के परिवार की तरफ से कढ़ी चावल का लंगर भी लगाया गया । जबकि महिला मंडल संकीर्तन द्वारा सुंदरकांड का पाठ और भजन गए गए । इस मौके पर सैकड़ो भक्ता ने भक्त जनों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *