संत बाबा अजीत सिंह जी हंसाली साहिब की जयंती पर इकोे प्लांटेशन-69 ने लखनौर में लगाए पौधे आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए पौधे लगा कर सेवा कर रहे, हम टीम के आभारीः पहलवान अमरजीत सिंह गिल

By Firmediac news Aug 10, 2024
Spread the love

 

मोहाली 10 अगस्त गीता। आज संत बाबा अजीत सिंह जी हंसाली साहिब की जयंती पर इकोे प्लांटेशन-69 एनजीओ (मोहाली) की पूरी टीम उनके गांव लखनौर में मौके पर पहुंची और गांव में पौधे लगाए और हम पूरी टीम के आभारी हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ और समर्पण भाव से वे अपनी आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए पौधे लगा कर सेवा कर रहे हैं। उपरोक्त विचार आज सीनियर कांग्रेसी लीडर व प्रसिद्व समाज सेवी पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने इकोे प्लांटेशन-69 का पौधा रोपण करने पर तहदिल से आभार व्यक्त करते हुए मीडिया को जानकारी दी।
पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने कहा कि ऐसी एनजीओ और समाज सेवी लोगों पर हमें गर्व करना चाहिए जो हमारी धरती को हरा-भरा रखने के लिए साकारात्म कदम उठा रहे हैं। उनहोंने बताया कि एनजीओ के हौंसले और मेहनत को देख कर उनकी टीम ने भी इलाके में पौधा रोपण किया और लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मा भी लिया है। गिल ने कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपण करने चाहिए ताकि हम अपने पर्यावरण को बचा सकें। इस अवसर पर इको प्लांटेशन की पूरी टीम मौजूद थी, जिसमें मुख्य तौर पर हरशरणजीत सिंह, जोगिंदर सिंह और फुलेल सिंह लखनौर भी मौजूद थे।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *