सावन सोमवार की कथा और महा शिव पुराण की कथाएं सुनी जाए तो इससे सभी दुखों का अंत होता हैः कथा व्यास
श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम के तीसरे दिन श्रद्वालु शिव कथा सुन हुए मंतरमुग्ध
मोहाली 10 जुलाई (गीता)। सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरु हो चुका है। ऐसा माना गया है कि सावन के महीने में सावन सोमवार का व्रत रख कर अगर सावन सोमवार की कथा की जाए और महा शिव पुराण की कथाएं सुनी जाए तो इससे सभी दुखों का अंत होता है, और भोलेनाथ अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं, तो आप भी सावन के हर सोमवार अपने मन में भोलेनाथ का नाम लेकर इस पावन कथा को जरुर करें, भगवान शिव की कृपा आप पर हमेंशा बनी रहेगी। इसके अलावा भगवान शिव का सबसे प्रिय पतर बेल पतर को जरूर अर्पित करें। उपरोक्त विचार मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी एवम महिला मंडल की अध्यक्षता में सावन माह के उपलक्ष्य पर 8 से 16 जुलाई तक श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन के तीसरे दिन कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी ने कथा का श्रवण करवाते हुए श्रद्वालुओं के समुख्य वयक्त किए ।
जबकि इससे पहले बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी के प्रधान और मंदिर के मुख्य सेवादार तिरलोचन सिंह बैदवान , मास्टर वासुदेव कौशिक और उनकी समूची टीम ने मंदिर में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मरिती चिन्ह भेंट करके स्वागत किया और मंदिर कार्यक्रम में पहुंच का भगवान शिव का आर्शीवाद लेने व कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार भी व्यक्त किए । उन्होंने बताया कि सैक्टर-71 स्थित मंदिर में 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक सोहाना स्थित बद्री नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित किशोर शास्तरी एवम कथा व्यास द्वारा श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके दूसरे दिन श्रद्वालुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के समापन मौके महाआरती में भी हिस्सा लिया। इसके बाद मंदिर आए श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने मोहाली शहर के लोगों और अन्य श्रद्वालुओं से भी मंदिर में आयोजित महा शिव पुराण कथा में शिरकत करने और भगवान शिव का आर्शीवाद लेने के लिए अपील की है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में पूरी श्रद्वा-भाव एवम उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है ।