लुधियाना/ चंडीगढ़ / पंजाब : 14 सितंबर, 2024
मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस पर बहुप्रतीक्षित 7वीं मैन्युफैक्चरिंग कॉन्फ्रेंस का शानदार आयोजन एक बार फिर से किया जा रहा है। इस बार इसे सीआईआई वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और प्रमुख ओईएम और पीएसयू के साथ बी2बी प्रदर्शनी के साथ भी जोड़ा गया है। सीआईआई पंजाब का प्रमुख कार्यक्रम मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस पर 7वीं मैन्युफैक्चरिंग कॉन्फ्रेंस 18-19 सितंबर, 2024 को होटल रेडिसन ब्लू, लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम), पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) और स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एसएमई) के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। यह कंपनियों के लिए प्रमुख संगठनों की खरीद प्रक्रियाओं के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करने और संभावित खरीदारों और भागीदारों के सामने अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है।
औद्योगिक और सार्वजनिक क्षेत्रों की कई प्रमुख कंपनियों ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, जिनमें जेसीबी इंडिया, रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स पटियाला, इंडियन आर्मी-ईएमई कोर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएमएल शामिल हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से 15 से अधिक एग्जीबिटर्स के साथ 40 से अधिक स्टॉल आए, जिससे पंजाब के उद्योग को उनकी सभी जरूरतों के लिए चुनने के लिए ढेर सारे विकल्प मिले।
श्री अभिषेक गुप्ता, चेयरमैन, सीआईआई पंजाब ने इस आयोजन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “जैसे-जैसे उद्योग विकसित होते हैं और इनोवेशन और कार्यकुशलता की मांग बढ़ती है, हमारे बिजनेसेज के लिए प्रमुख कॉर्पोरेशंस और पब्लिक इंटरप्राइजिज की खरीद रणनीतियों के साथ तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम लुधियाना के इंडस्ट्रियल लैंडस्केप को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने, रणनीतिक साझेदारी का पता लगाने और वेंडर मैनेजमेंट में नए ट्रेंड्स से आगे रहने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। हम सभी हितधारकों को सक्रिय रूप से भाग लेने और बिजनेस ग्रोथ और डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”
इस एग्जीबिशन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री लोकेश जैन, चेयरमैन, सीआईआई लुधियाना ज़ोन ने कहा कि “वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम और बी2बी एग्जीबिशन पंजाब में सप्लाई चेन इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रमुख ओईएम, पीएसयू और एसएमई को एक साथ लाकर सीआईआई सार्थक सहयोग और ग्रोथ के लिए एक खास और यूनिक प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है। यह आयोजन न केवल नए बिजनेस अवसरों को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय इंडस्ट्रीज को राष्ट्रीय और ग्लोबल सप्लाई चेन्स का अभिन्न अंग बनने के लिए सशक्त भी बनाएगा।”
खरीद प्रक्रियाओं में वैल्यूएबल इनसाइट्स प्रदान करके और थीमेटिक सेशंस और प्रदर्शनियों के माध्यम से सार्थक बातचीत की सुविधा प्रदान करके, इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योगों में सहयोग और ग्रोथ को बढ़ावा देना है। प्रमुख इंडस्ट्री लीडर्स की भागीदारी और वेंडर रजिस्ट्रेशन के लिए एक विशेष प्लेटफॉर्म के साथ, यह कार्यक्रम बिजनेस के लिए सफलता के नए रास्ते खोलने का एक शानदार अवसर है। सीआईआई पंजाब इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।