सोने की चेन छीनने का प्रयास करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार

By Firmediac news Oct 12, 2023
Spread the love

मोहाली 12 अक्तूबर (गीता)। मोहाली पुलिस ने सोने की चेन चुराने की कोशिश के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि गत दिवस को वर्षा नाम की युवति जो मदरहुड हॉस्पिटल मोहाली में काम करती है, शाम को अपनी ड्यूटी पर जा रही थी, इसी दौरान आरोपियों ने स्विफ्ट डिजायर कार उसका पीछा किया और जब वर्षा हॉस्पिटल मोहाली के गेट पर पहुंची तो आरोपी ने उसके मुंह पर झपट्टा मार कर सोने की चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन वर्षा ने अपने हाथों से उसकी चेन पकड़ ली और शोर मचा दिया, जिस पर हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। वह आदमी चेन खींचने की कोशिश कर रहा था जबकि उसका दूसरा साथी कार लेकर मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर वर्षा काफी घबरा गई और सुरक्षा गार्ड उसे संभालने लगा, इसी दौरान हमलावर मौके से भाग गया। बल ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस पार्टी ने हरमन सिंह निवासी गांव काहरू, पुलिस थाना धूरी, जिला संगरूर को गिरफ्तार कर लिया, जो पुराना बस स्टैंड फेज 8 के पास से भाग गया था और उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथी गुरशरणदीप सिंह को इसके कार के साथ काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना फेज-8 मोहाली में आईपीसी की धारा 379-बी, 511, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *