आयाम संस्था द्वारा सेवीयर बिल्डिंग सैक्टर 70 मोहाली में संचालित स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया

By Firmediac news Aug 11, 2023
Spread the love

मोहाली 11 अगस्त (गीता)। विद्यार्थीयों के सहायतार्थ श्रखंला को आगे बढ़ाते हुए आज मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन ,आयाम संस्था द्वारा सेवीयर बिल्डिंग सैक्टर 70 मोहाली में संचालित स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा ने बताया कि इस अवसर पर ए आर कुमार अधीक्षण अभियंता (सेवानिवृत्त), सिंचाई विभाग पंजाब ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकी नरेश वर्मा बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। सतीश विज अध्यक्ष महाराणा प्रताप मोहाली शाखा की ओर से सभी का कार्यक्रम में पधारने पर अभिनंदन किया गया। गुरदीप सिंह मेंटर द्वारा भारत विकास परिषद सबंधित विस्तृतरूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की आवश्यकतानुसार स्कूल में चार सीलिंग फेन लगवाने के साथ साथ 10 नये गद्दे समेत कवर तथा 22 गद्दों के लिए नये कवर भी उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर मैडम शालिनी द्वारा स्कूल की कार गुजारी की रिपोर्ट पेश की गई। श्रीमती मीना कुमारी चेयरपर्सन आयाम संस्था द्वारा मुख्य मेहमान एवम दोनों शाखाओ के पदाधिकारीयों को (पौधे लगे) फैंसी गमले भेंट कर सन्मानित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गई जिसका दर्शकों ने खूब लुत्फ लिया। मुख्य अतिथि ऐ आर कुमार,चेयरपर्सन मीना कुमारी द्वारा,भाविप की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न विभिन्न लोग भलाई के कामों की भरपूर प्रशंसा की गई। गुरिंदर सिंह ने मंच संचालन बहुत प्रभावशील ढंग से किया । अंत में अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, सभी सदस्यों तथा अन्य सभी का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ती,राष्ट्रगान उपरांत सभी मेहमानों को रिफ्रेशमेंट सर्व करके की गई। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त सर्व बी बी शर्मा,अजय गुप्ता,सतीश अरोड़ा, अशवनी शर्मा,बलदेव राम,कमलजीत ग्रोवर,शिव कुमार, अशोक भाटिया ,चिमन लाल,चमन देव,देविन्दर शर्मा, सुखविंदर कौर बाली,नीलम कपूर,किरन पवार, राज बाला गौतम,मोनिका चौहान तथा श्रीमती वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *