इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने लॉन्च किया आधुनिक करियर लीप प्रोग्राम

By Firmediac news Jun 7, 2024
Spread the love

 

मोहाली 7 जून गीता। इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने अपने रचनात्मक प्रोग्राम करियर लीप प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की है। हॉस्पिटैलिटी जगत के ग्लोबल लीडर मैरियट इंटरनेशनल के सहयोग से शुरू किया गया यह प्रोग्राम उम्मीदवारों को ऑन-द-जॉब सपोर्ट देकर, उनकी शिक्षा की यात्रा को पूरी तरह बदल देगा तथा हॉस्पिटैलिटी उद्योग में नई उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम बनाएगा। युवा पेशेवरों के लिए लाया गया करियर लीप प्रोग्राम अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में बड़ा कदम है, जो उम्मीदवारों के व्यवहारिक पेशेवर विकास को सुनिश्चित करेगा। सीएलपी की शुरूआत लीडरशिप, उत्कृष्टता, महत्वाकांक्षा एवं व्यवसायिकता के सिद्धान्तों पर की गई है, जो नई पीढ़ी के हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह प्रोग्राम हॉस्पिटैलिटी के भावी पेशेवरों को इस सेक्टर में सफल करियर बनाने के लिए जरूरी कौशल और अनुभव प्रदान करेगा।
कुनाल वासुदेवा-सह-संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ने कहा कि मैरियट इंटरनेशनल के साथ साझेदारी में हम अपने छात्रों के लिए पारम्परिक शिक्षा के दायरे से आगे बढ़कर प्रशिक्षण पाने का मौका लेकर आए हैं। करियर लीप प्रोग्राम उन्हें सिर्फ शिक्षित ही नहीं करता बल्कि हॉस्पिटैलिटी पेशेवरों की अगली पीढ़ी को विश्वस्तरीय अवसरों, पेशेवर विकास एवं करियर तत्परता की इस दुनिया में तैयार करता है यह पहल हॉस्पिटैलिटी शिक्षा के दायरे को विस्तारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, और बड़ी संख्या में छात्रों को इस वाइब्रेन्ट उद्योग में अपनी प्रतिभ प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित करेगी। इसके साथ ग्रेजुएट एम्प्लॉयमेन्ट प्रोग्रामों का नया दौर शुरू हुआ है, जो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रतिभा की बढ़ती जरूरत को पूरा करते हुए युवाओं को इस सेक्टर में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *