ओ.एस.एस. इंटर हाऊस क्रिकेट टूनर्मिट में खिलाडियों ने दिखाया अपना दम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चैटाला के पौत्र दिग्विजय चैटाला ने भी लिया हिस्सा

By Firmediac news Feb 25, 2024
Spread the love

 

मोहाली 25 फरवरी ( गीता ) । मोहाली में लारेंस स्कूल सनावार की एलुमनी एसोसिएशन द्वारा गठित दि ओल्ड सनावरियन सोसाईटी की एग्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा करवाए जा रहे इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके खिलाडियों ने अपना शानदार प्रर्दशन किया और अपना दमखम दिखा कर अपनी टीम व कोच का मान बढाया । मोहाली में खेले गए बिंद्या और शिवालिक हाऊस की टीमों ने शानदार आगाज करते क्रिकेट मैदान पर ओ. एस. एस. इंटर हाऊस क्रिकेट टूर्नामेंट के चैथे संस्करण के अपने पहले मैचों में शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान खिलाडियों का हौंसला अफजाई करने के लिए दर्शक और उनके प्रशंसक भी उपस्थित थे । टुर्नामेंट आयोजकों के मुताबिक दो दिवसीय टूर्नामेंट का पहला मैच विद्या और नीलगिरी हाऊस की टीमों के मध्य खेला गया जबकि दूसरा मैच हिमालय व शिवालिक हाऊस की टीमों के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि शिवालिक ने हिमालय हाऊस को 7 विकेट से हराया जबकि दूसरी ओर दूसरे मैच में शिवालिक टीम ने हिमालय हाऊस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालय हाऊस ढीली बल्लेबाजी के कारण 15 ओवर में 8 विकेट गंवाकर मात्र 89 स्कोर ही बना पाने में कामयाब रही जबकि रिटायर्ड हर्ट ओपनिंग बल्लेबाज संग्राम सिंह ने 47 गेंदों में 5 चैकों व 2 छक्कों की जबरदस्त खेल प्रर्दशन देते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं 3 बल्लेबाज को तो बिना खाता खोली ही ही पैवालियन की ओर जाना पडा । शिवालिक के ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह ने शानदार शुरूआत दी और 25 गेंदों में 5 चैकों की मदद से 32 रन की शानदार पारी खेली। टीम ने 12 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर 93 रन बना कर जीत हासिल की। जबकि गेंदबाजी में हिमालय हाऊस की ओर से सुवरत खन्ना ने 2 ओवर में 2 विकेट हासिल करने में सफल रहे। बता दें कि इस खेल प्रर्दशन के मौके पर विद्या हाऊस की ओर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चैटाला के पौत्र दिग्विजय चैटाला ने क्रिकेट पिच पर शानदार गेंदबाजी की और अपने हाउस के लिए बढिया खिलाडी साबित हुए। इस मौके पर खेल आयोजकों और कमेटी पदािधकारियों जिसमें ओएसएस अध्यक्ष पंकज सप्रू, संयुक्त सचिव केवल एस विर्क और ओएसएस सदस्य प्रताप एस बाजवा के अलावा प्रतिस्पर्धी टीम के शिकार बेरी (हिमालय), आदित्य जैन (नीलगिरि), ईश्वर पीएस ढिल्लों (सिवालिक) और रेवंत गुप्ता (विंध्य) भी उपस्थित थे ।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *