गुरु रविदास जी का 647वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया विधायक कुलवंत सिंह ने विभिन्न गुरु घरों में माथा टेका गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर देश के कोने-कोने और विदेशों में भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह हैः कुलवंत सिंह

By Firmediac news Feb 24, 2024
Spread the love

 

मोहाली 24 फरवरी ( गीता ) । श्री गुरु रविदास जी का 647वां प्रकाश उत्सव आज विभिन्न गुरूद्वारों एवम संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस संबंध में गुरुद्वारा डेरा साहिब तप अस्थान-बाबा प्रीतम दास जी सोहाना में एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब प्रबंधन कमेटी सोहाना के अध्यक्ष जसविंदर सिंह की देख रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक मोहाली-कुलवंत सिंह ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक मोहाली कुलवंत सिंह ने कहा कि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती देश-विदेश के कोने-कोने में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी तरह आज गुरुद्वारा भगत रविदास जी कुंभडा में भगत रविदास जी की 647वीं जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक कुलवंत सिंह पहुंचे और गुरु-घर में मत्था टेका ।
उन्होंने कहा कि भगत श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर सुबह से ही श्रद्धालु गुरु घरों में मत्था टेकने जा रहे हैं। धार्मिक आयोजन होना जागरूकता का प्रतीक है, ताकि वे जीवन से जुड़े विचारों को भी सुनें और गुरु रविदास की गुरबाणी और उन पर अमल करें । विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम संगत मिल कर आयोजित करते हैं। इससे आपसी भाईचारा पहले से ज्यादा मजबूत होता है और सामाजिक अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब प्रबंधन कमेटी और अन्य गुरु घरों में श्रद्धालुओं के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर अटूट लंगर भी लगाया गया । इस मौके पर नंबरबर हरसंगत सिंह सोहाना, पूर्व पार्षद सुरिंदर सिंह रोडा सोहाना, आप नेता कुलदीप सिंह समाना, पार्षद रमनप्रीत कौर कुंभडा, पूर्व पार्षद आरपी शर्मा, भूपिंदर सिंह भिंदा, हरमेश सिंह कुंभडा, अरुण गोयल भी मौजूद थे।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *