ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ समर कैम्प का समापन कैंप के दौरान, बच्चों ने रचनात्मकता, फिटनेस और अन्य विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया

By Firmediac news Jun 24, 2024
Spread the love

 

मोहाली 24 जून गीता । विन्धम मोहाली क्लब में 20 दिवसीय समर कैंप श्समर किड्स कैंप सीजन 3.0श् का सफलतापूर्वक समापन हुआ। स्टार बिज इंडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित यह मेगा कैंप का सीजन 3 था। इस कैंप में 4 से 14 वर्ष की आयु के 50 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि 80 वर्षीय त्रिपत सिंह थे, जो एक प्रसिद्ध फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें क्रिकेटर विराट कोहली, उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अन्य बॉलीवुड हस्तियां फॉलो करती हैं।
स्टार बिज इंडिया एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर यादविंदर सिंह ने कहा, पूरे कैंप के दौरान, बच्चों ने रचनात्मकता, फिटनेस और मौज-मस्ती को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। विविध लाइनअप में डांस, फिटनेस सेशंस, बूट कैंप, तैराकी और एक्वा जुम्बा शामिल थे, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रत्येक प्रतिभागी को नई रुचियों को तलाशने और नए कौशल विकसित करने का मौका मिले।ष् त्रिपत सिंह ने कैंप के आयोजन के लिए स्टार बिज को बधाई दी और बच्चों द्वारा प्रदर्शित कौशल की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ष्बच्चों ने अविश्वसनीय प्रतिभा और ऊर्जा का प्रदर्शन किया, जिससे यह कैम्प सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। ग्रैंड फिनाले, युवा प्रतिभागियों की प्रतिभा और प्रयासों को प्रदर्शित करने वाला एक शानदार कार्यक्रम था। मुख्य आकर्षण में बच्चों द्वारा शानदार बॉलीवुड और भांगड़ा डांस परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाला श्मॉम एंड मीश् फैशन वॉक शामिल था, जिसमें माताओं और बच्चों ने एक साथ रैंप वॉक किया। माताओं द्वारा एक विशेष भांगड़ा परफॉर्म भी किया गया। माँ और बच्चों के फैशन वॉक आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा, बच्चों द्वारा बॉलीवुड और पॉलीवुड डांस परफॉर्मेंस भी किए गए। सभी बच्चों को उनके उत्साह और उपलब्धियों को मान्यता देते हुए पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। यादविंदर सिंह ने बताया कि शो की मेजबानी एंकर और गायिका किरण कौर ने की, उन्होंने कहा कि ष्हम भविष्य में भी ऐसे शानदार कार्यक्रम करते रहेंगे। हमें बहुत खुशी है कि बच्चों और उनके माता-पिता ने इतना आनंद लिया और पूरा कैंप उत्साह और मस्ती से भरा रहा। जबकि बॉन ग्रुप द्वारा बच्चों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया, ग्रैंड फिनाले का वेन्यू पार्टनर विन्धम था।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *