चंडीगढ़ ट्राई सिटी की कवित्रियों ने मतदान के लिए जागृत करने के लिए मचाई धूम

By Firmediac news May 13, 2024
Spread the love

 

मोहाली 12 मई ( गीता ) । नरेश नाज के द्वारा स्थापित महिला काव्य मंच चंडीगढ़ ट्राइसिटी के ऑनलाइन मंच पर चंडीगढ़ ट्राई सिटी की कवित्रियों ने मतदान के लिए जागृत करने के लिए शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। काव्य गोष्ठी में कवित्रियों ने अपनी रचनाओं द्वारा वोट की कीमत के प्रति जागरूक किया और आलस त्याग कर वोट का सही प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
ट्राईसिटी अध्यक्ष, सुनीता गर्ग ने अध्यक्षता निभाई, उपाध्यक्ष कृष्णा गोयल प्रोग्राम ऑर्गनाइजर ने शानदार मंच संचालन किया। गोष्ठी का शुभांरभ ज्योति प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। सुनीता गर्ग ने मधुर आवाज में सरस्वती वंदना से प्रोग्राम का आगाज किया। सुनीता गर्ग, कृष्णा गोयल, चंद्रकला जैन.रेणु अब्बी रेणू, नीलम नारंग,मोनिका कटारिया श्मीनूश् विमला गुगलानी, नीरजा शर्मा , रेखा मित्तल ,कुसुम लता, संगीता मधुबन , सरोज चोपड़ा, मंजू बिसला, सोनिमा सत्या, सीता श्याम, डॉ सुनीत मदान ,मंजू बिसला आदि सहित 18 प्रतिष्ठित कवित्रियों ने भाग लिया। सुनीता गर्ग ने अपने काव्य पाठ में कहा जब जब पंचकूला का युवा जम कर वोट डालता है,कसम से कहती है, सुनीता मेरा युवा तब तब इतिहास रचता है। रेणु अब्बी रेणू ने कुछ यूं कहा वोट की शक्ति समझकर सही नेता का चयन करें, आजाद भारत को समृद्ध सशक्त बनाने का यत्न करें। नीरजा शर्मा ने सुनाया एक दिन के राजा बन कर वोट डालने गए हम भाई, कोई कुछ भेजे कह कर मत ,मत से दे आए भाई। कुसुम लता धीमान ने कहा हाथ जोड़ विनती यही, करें सभी मतदान। योग्य व्यक्ति की जीत हो, रखना सब यह ध्यान। सरोज चोपड़ा पद्म ने फरमाया संभल के वोट देना, यह तो काल है चुनाव। नित्य करें वायदे ये, भरते देखके झुकाव, विमला गुगलानी ने कुछ यूं कहा- वोट डालने का दिन, हम सब रखे याद सबसे पहले वोट डालना बाकी काम है उसके बाद’। सीता श्याम के बोल हैं जाग जाओ अब नींद से सब जिम्मेदारी बड़ी भारी है। उठो चलो करो वोट अब योगदान की बारी है। सोनिया सत्या सोशल वर्कर ने -25 मई को बना है शुभ संयोग अपने मत का अवश्य करें उपयोग, कह कर प्रोत्साहन दिया। कृष्णा गोयल ने वार्निंग दी गलत चुनाव हुआ तो दुनिया हंसेगी तुम्हारी नादानी पर। संभल के रहना, बिक मत जाना, अबकी बिजली पानी पर।
सभी कवित्रियों ने अपनी सुंदर रचनाओं द्वारा जन-जन को वोट का महत्व बताया और वोट का प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया। रेणु अब्बी रेणू के माननीय अधिकारियों एवं सभी कवित्रियों का धन्यवाद से प्रोग्राम का समापन हुआ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *