जगतपुरा कालोनी में शराब का ठेका खोले जाने को लेकर महिलाओं ने जताया रोष, काम रूकवाया कहा किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगें शराब ठेका

By Firmediac news May 27, 2023
Spread the love

जगतपुरा कालोनी में शराब का ठेका खोले जाने को लेकर महिलाओं ने जताया रोष, काम रूकवाया
कहा किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगें शराब ठेका

मोहाली 27 मई। मोहाली के फेस-11 के साथ नजदीक रेलवे लाइन के पास स्थित जगतपुरा कालोनी में गत दिवस खोले जा रहे शराब के ठेके को विरोध अभी तक जारी है और यहां रहने वाले प्रवासी लोग जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं, का कहना है कि कालोनी में शराब का ठेका खुल जाने से उनके बच्चों पर बुरा असर पडेगा। इसलिए वह किसी भी कीमत पर यहां शराब का ठेका नहीं खुलने देगें।
उपरोक्त विचार गांव जगतपुरा के पास बसी जगतपुरा कालोनी की महिलाएं और लोगों ने शनिवार को अपना रोष व्यक्त करते हुए किया। यहां के अधिकांश महिलाओं का शराब के ठेके के खोले जाने की कार्रवाही से कापफी नाराजगी है और वह प्रशासन से अपील कर रही हैं कि इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। गौरतलब है कि गत दिवस पर शराब के ठेके के कारोबारियों या ठेकेदार के करिंदों की ओर से शराब का ठेंका खोले जाने का कार्रवाही शुरू हुई, तो वहां के लोगों ने काफी विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों के जबरदस्त विरोध को देखते हुए वहां काम करने वाले लोगों की ओर से अपना समान लेकर चले गए और कार्यवाही को रोक दिया गया है। वर्तमान में आलम यह है कि जिस जगह पर शराब के ठेके को खोले जाने की बात की जा रही है, वहीं सिर्फ जमीन बराबर की गई और कुछ नहीं है। लेकिन कालोनी की महिलाओं का कहना है कि अभी उनके विरोध के चलते काम को रोक दिया गया है और कुछ दिन बाद यहां फिर से शराब का ठेका खोला जाएगा। महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा पहले ही उनके इलाके में लगभग चार शराब के ठेके हैं जिससे उनका परिवार बर्वाद हो रहा है और यह ठेका तो बिल्कुल उनके घरों में ही खोला जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगी एवम ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। महिलाओं ने पंजाब सरकार और मोहाली प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि यदि सरकार या प्रशासन ने उनके लिए कुछ करना है तो कालोनी में सापफ पीने का पानी, गलियां पक्की, और बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा से जुडे कार्य करे। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कालोनी में शराब का ठेका खोेलने की दूबारा कार्यवाही की गई तो वह संघर्ष करने को मजबूर होगीं और उसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवम प्रशासन जिम्मेवार होगा।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *