तीसरा दोस्ताना क्रिकेट मैच पार्षदों ने पत्रकारों को 29 रन के अंतर से हराया स्वास्थ्य एवं आपसी भाईचारा को मजबूत करने के लिए खेल का आयोजन सार्थक पहलः विधायक कुलवंत सिंह

By Firmediac news Jan 31, 2024
Spread the love

 

मोहाली 31 जनवरी ( गीता ) । इस तरह की पहल भलाई और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने में प्रभावी साबित होती हैं और हमें एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है एवम हम लोग एक दूसरे के प्रति पहले से अधिक सावधानी से व्यवहार करने लगते हैं, ऐसी पहल होना एक सभ्य समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रभावी प्रयास है और इसके लिए प्रेस क्लब एस.ए.एस. नगर के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। यह बात आज मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने पीसीए में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
गौरतलब है कि पीसीए स्टेडियम में प्रेस क्लब एसएएस नगर द्वारा आयोजित तीसरे मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, यह मैच सर्बजीत सिंह समाना की कप्तानी में मोहाली के पार्षदों और प्रदीप सिंह हैप्पी की कप्तानी में पत्रकारों के बीच खेला गया। पहले भी पुलिस प्रशासन और गायक समाज के साथ मिल कर क्रिकेट मैच का आयोजन करता रहा है, इसके लिए पूरा पत्रकार समाज बधाई का पात्र है। जबकि इससे पहले खेल की शुरूआत अरदास के बाद की गई और टॉस डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने कप्तानों की मौजूदगी में कराया। दोनों टीमों और मोहाली के पार्षदों ने पहले खेलते हुए कुल 151 रन बनाए और पत्रकारों की टीम ने 150 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। इस अवसर पर, मोहाली के पार्षदों ने पत्रकारों को 29 रनों से हराकर यह तीसरा मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच जीत लिया। मैच की पूरी कमेंट्री पूर्व पार्षद एवं राज्य पुरस्कार विजेता-फुलराज सिंह एवं प्रेमवेद आयुर्वेद कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ.गुरमीत सिंह एवं पत्रकारों ने की। प्रेस क्लब अध्यक्ष हिलेरी विक्टर की ओर से विधायक कुलवंत सिंह को शामिल होने के लिए धन्यवाद किया गया। विशेष रूप से सम्मानित पार्षदों की टीम में एडवोकेट नरपिंदर सिंह रंगी, सिमरन सिंह ढीलांे, सिमरदीप सिंह, हरजीत सिंह वैदवान-भोलू सोहाना, जसविंदर सिंह बेदी, रणदीप सिंह मटौर, गौरव जैन, रिपुदमन सिंह की टीम ने 17 ओवर में जीत हासिल की। पहली पारी खेलते हुए सात विकेट पर 151 रन बनाए और पत्रकारों को 29 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मौके पर डीएसपी हरसिमरन सिंह बल, राजविंदर सिंह गिल अध्यक्ष गुरुद्वारा भाई जैता जी प्रबंधक कमेटी मोहाली, पार्षद गुरप्रीत कौर, पूर्व पार्षद जसवीर कौर अटली, पूर्व पार्षद कमलजीत कौर सोहाना , पूर्व पार्षद सुरिंदर सिंह रोडा सोहाना, हरपाल सिंह चन्ना, हरविंदर सिंह सैनी, तरलोचन सिंह मटौर, तरणजीत सिंह मोहाली भी उपस्थित थे।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *