दर्जा चार कर्मचारियों की पंजाब सीएम से गुहार पक्का करो या वेतन बढाओं सरकार जिला खेल कार्यालय मोहाली में काम कर रहे कर्मचारी जल्द मोहाली डीसी को सौपेंगें ज्ञापनः देसराज

By Firmediac news Apr 2, 2024
Spread the love

मोहाली 2 अप्रैल ( गीता ) । आदमी पार्टी की सरकार को बने दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है और पिछले दस सालों से यही उम्मीद लगा कर कम से कम वेतन में दिल से काम करने वाले जिला खेल कार्यालय मोहाली के दर्जा चार कर्मचारियों को उम्मीद है िक वह भी अन्य कर्मचारियों की तरह जल्द रैगुलर हो जाएंगें । उपरोक्त विचार आज जिला खेल कार्यालय सैक्टर-78 स्थित दर्जा चार कर्मचारियों ने अपनी आपबीती और कम वेतन में कैसे गुजारा कर रहे हैं को मीडिया के सामने व्यक्त किया । इस दौरान एक ओर जहां कर्मचारियों ने बडे शांतमय तरीके से अपने हक की बात कही और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान से उनको रैगुलर किए जाने की मांग की, वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों का कहना था कि यदि वह किसी कारणवश रैगलुर नहीं किए जा सकते तो कम से कम उनको इतना वेतन तो जरूर सरकार लगाए जिससे वह अपना और अपने परिवार का गुजारा कर सके ।
इस दौरान दर्जा चार कर्मचारियों में सरबजीत कौर क्र्लक,देसराज सेवादार,सुरेश कुमार ,रोशन देवी,श्रीमति बलविंदर कौर,जसपाल सिंह माली,संजीवन कुमार माली,श्रीमति समतोला देवी के अलावा राजकुमार ने बताया िक वह खेल विभाग कार्यालय में पिछले दस सालों से लगातार अपनी सेवाएं निभा रहें, लेकिन अभी तक उनको रैगुलर नहीं किया गया । उनहोंने पंजाब सरकार के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि एक न एक दिन वह जरूर रैगुलर होगंे, लेकिन सीएम पंजाब से एक ही अनुरोध है कि उनके कई साथियों की उम्र भी निकलती जा रही है और वेतन कम होने से उनके घर का गुजारा ठीक से नहीं हो पा रहा है, इसलिए सरकार कम से कम जैसे कोचों के वेतन में बढोत्तरी की है उनके भी वेतन बढाए जाएं । उन्होंने कहा िकवह अपनी मांगों को लेकर जल्द की पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के नाम मोहाली के डीसी को ज्ञापन सौपेंगें ।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *