पंजाब की बेटी हरदीप कौर ने अश्लील गीत गाने वाले गायकों के खिलाफ खोला मोर्चा कहा, अश्लील गीत होने चाहिए बंद , आने वाली पीढ़ियों पर इनका पड़ता है बुरा असर

By Firmediac news Mar 31, 2024
Spread the love

 

मोहाली 31 मार्च ( गीता ) । हाल ही में पंजाब की दलेर बेटी हरदीप कौर ने प्रसिद्व पंजाबी गायक जैजी बी के गाने टोहर शौकीनां दी तू की जाणदी भेड़ें का कड़ा विरोध किया है और पंजाब राज्य महिला आयोग से इस गाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। हरदीप कौर का मानना है कि इस गीत में महिलाओं को जैजी बी ने भेड़ कह कर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। हरदीप कौर ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को निशाना बनाया जाता है, अभद्र भाषा बोली जाती है, भद्दे कमेंट्स किए जाते हैं, ये सब बंद होना चाहिए। जो लोग हरदीप कौर को निजी तौर पर नहीं जानते उनका मानना है कि हरदीप कौर ने प्रसिद्धि पाने के लिए पहली बार किसी सिंगर के खिलाफ इस तरह की बात कही है , परन्तु वहीं अगर हरदीप कौर की बात करें, तो वह अश्लील गायकी, महिलाओं के साथ होने वाली विभिन्न घटनाओं पर हमेंशा खुल कर बोलती रही हैं। चाहे दिल्ली में धरने पर बैठी पहलवान बेटियों की बात हो या फिर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई क्रूरता की बात हो, उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाली हर बुरी घटना की करड़े शब्दों में निंदा की है।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार हरदीप कौर दिशा महिला वूमेन वेलफेयर ट्रस्ट ( रजि ) पंजाब की अध्यक्ष हैं और उनके नेतृत्व में ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें उनके ट्रस्ट के अभियान ष्दशा रोजगार से कई लड़कियों को रोजगार मिला है। एक अन्य अभियान जाग बहिनें जाग के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक किया जाता है। चंडीगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि 1 जून 2023 को हरदीप कौर के नेतृत्व में चंडीगढ़ प्रेस क्लब में राष्ट्रीय महिला पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सात राज्यों की महिला पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़े माजरा और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर शामिल हुए। हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरदीप कौर के नेतृत्व में दिशा इंडियन अवार्ड का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष हरदीप कौर के ट्रस्ट द्वारा आयोजित चैथे दिशा इंडियन अवार्ड में श्री बनवारी लाल पुरोहित ने 17 महिलाओं को दिशा इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया। हरदीप कौर ने हमंेशा एसिड पीड़ित महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का दामन थामा है। एक आम मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली हरदीप कौर ने जिस साहस के साथ अश्लील गायकी के खिलाफ मोर्चा खोला है, वह अपने आप में एक बड़ी मिसाल हैं। हरदीप कौर का कहना है िक वह अपनी जीते जी तक महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ लडाई जारी रखेंगीं।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *