पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव श्रीमती अमृत कौर गिल को सेवानिवृत्ति के अवसर पर दी विदायगी पार्टी चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने श्रीमती अमृत कौर गिल द्वारा मंडी बोर्ड के सचिव के तौर पर निभाई सेवाओं की सराहना की

By Firmediac news Apr 30, 2024
Spread the love

 

मोहाली 30 अप्रैल ( गीता ) । पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने आज मंडी बोर्ड के सचिव श्रीमती अमृत कौर गिल, आई.ए.एस. को उनकी रिटायरमेंट के अवसर पर विदायगी पार्टी दी। इस अवसर पर अधिकारियों की मौजूदगी में अपने विचार रखते हुए स. बरसट ने कहा कि श्रीमती अमृत कौर गिल, आई.ए.एस. ने विभिन्न पदों पर रहते हुए 29 वर्षों तक राज्य की सेवा की है और पिछले एक वर्ष से पंजाब मंडी बोर्ड में बतौर सचिव रहते हुए पंजाब मंडी बोर्ड और यहां के कर्मचारियों के सर्वपक्षीय विकास के लिये पहले दिन से ही तत्पर रही हैं। उन्होंने कहा कि बतौर सचिव रहते हुए श्रीमति अमृत कौर गिल की तरफ से पंजाब मंडी बोर्ड से संबंधित सभी पहलुओं पर अहम निर्णय लेते हुए अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाया गया।

भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने से किसी भी अधिकारी का अनुभव बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि लंबे जनतक जीवन के कारण इन अधिकारियों के पास खट्टा-मीठा अनुभव होता है, जिसका लाभ जनहित में उठाया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्रीमती अमृत कौर गिल भविष्य में भी राज्य के हित में अपना योगदान देतीं रहेंगी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे सचिव श्रीमती अमृत कौर गिल ने चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा जताए गए विश्वास के कारण ही वह एक साल से सचिव पद की जिम्मेदारी निभाती रहीं हैं और यह समय उन्हें जीवन भर याद रहेगा। इस मौके पर संयुक्त सचिव गीतिका सिंह, इंजीनियर-इन-चीफ स. गुरदीप सिंह, मुख्य इंजीनियर स. जतिंदर सिंह भंगू, मुख्य इंजीनियर स. गुरिंदर सिंह चीमा समेत समूह उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे सचिव श्रीमती अमृत कौर गिल को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *