पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा बोर्ड के मुख्य कार्यालय में समारोह का आयोजन

By Firmediac news Jan 1, 2024
Spread the love

 

मोहाली 1 जनवरी ( गीता ) । नव वर्ष 2024 के आगमन पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा बोर्ड के मुख्य कार्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बोर्ड कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के विभिन्न वक्ताओं ने नये साल की बधाई दी । इसके बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अविकेश गुप्ता (पीसीएस) ने भी बधाई संदेश दिया। जबकि इससे पहले बोर्ड चेयरपर्सन डा सतबीर बेदी ने कर्मचारियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए पिछले दिनों समय पर बच्चों तक पाठ्यपुस्तकें पहुंचाने के लिए प्रकाशन शाखा और इस कार्य में लगी पूरी टीम की सराहना की। अपने संबोधन में डॉ. बेदी ने अपने दस महीने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वार्षिक परीक्षाओं और पंजाबी ओलंपियाड के लिए सभी बोर्ड कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय दिया है । कार्यालय कार्य में दक्षता लाने के लिए कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने, अनुशासन बनाए रखने तथा अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। चेयरपर्सन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और कार्यालय में योग और ध्यान की कक्षाएं शुरू करने को कहा। चेयरपर्सन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में कर्मचारी यूनियन द्वारा तैयार किये गये वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर बोर्ड के सचिव अविकेश गुप्ता (पीसीएस), उप सचिव गुरतेज सिंह, चेयरपर्सन के सचिव दलजीत सिंह नारंग, संयुक्त सचिव जे.आर. महरोक, उप सचिव श्रीमती अमरजीत कौर दालम, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष परविंदर सिंह खंगूडा, महासचिव सुखचैन सिंह सैनी, उपाध्यक्ष प्रभदीप सिंह बोपाराय और एसोसिएशन के सचिव सुनील अरोड़ा मंच पर उपस्थित थे।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *