पीआईएस मोहाली के दो जिमनास्ट जैकी सागर और अमन फिर चमके चैंपियनशिप में अमन दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड जिमनास्ट बने

By Firmediac news Feb 13, 2024
Spread the love

 

मोहाली 13 फरवरी ( गीता ) । पीआईएस मोहाली के दो जिमनास्ट जैकी सागर और अमन ने डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटर-कॉलेज जिमनास्टिक चैंपियनशिप में भाग लिया। इस चैंपियनशिप में अमन दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड जिमनास्ट बने।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीआइएस के सीनियर कोच समीर देब का कहना है कि उनकी टीम चैंपियन में स्वर्ण पदक जीता और रोमन रिंग में स्वर्ण पदक और हॉरिजॉन्टल बार में रजत पदक प्राप्त किया। जबकि जैकी सागर ने टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण और पोमेल हाउस और पैरेलल बार में प्रत्येक उपकरण में रजत पदक जीता। इसके साथ ही दोनों जिम्नास्टों का चयन अंतर-विश्वविद्यालय चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है, जो कि मोहाली पीआईएस और दोनों जिमनास्ट खिलाडियों के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दोनों जिमनास्टों को 2015 से पीआईएस के वरिष्ठ जिमनास्टिक कोच समीर देब के तहत प्रशिक्षित किया गया था और अब वे चैंपियनशिप में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *