बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने 5वें नेशनल सिख गेम्स में जीते पदक

By Firmediac news Jan 2, 2024
Spread the love

 

मोहाली 2 जनवरी ( गीता ) । बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शरणजीत सिंह ने बताया कि उनकी फेडरेशन ने 5वें नेशनल सिख गेम्स 2023 में हिस्सा लिया, जहां उनके छात्रों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर फेडरेशन का मान बढ़ाया। इसी के चलते पदक समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इन गेम्स में उनके कई छात्रों ने हिस्सा लिया और पदक जीते। उन्होंने कहा कि दविंदर सिंह धालीवाल को बेस्ट फाइटर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने कहा कि उनकी फेडरेशन से अर्शदीप सिंह, दिलबाग सिंह, रोहित शर्मा, हरजोत सिंह, प्रभजोत सिंह, सचिन सराओ, गुरवीर सिंह मान, गुरजंट सिंह, कुलविंदर सिंह, दिलप्रीत सिंह, दविंदर सिंह धालीवाल, लवजोत सिंह, प्रीतम दास ने हिस्सा लिया और पदक जीते। उनके साथ टीम कोच बलराम हकला, टीम मैनेजर रविंदर पाल शर्मा, महासचिव मनीष कुमार और संयुक्त सचिव हरप्रीत कौर भी मौजूद रहे।

इस अवसर बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शरणजीत सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *